Karnataka Elections 2023: दिल्ली में आज शाम BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों का हो सकता है ऐलान

बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा, राज्य प्रमुख नलिन कुमार कतील और अन्य नेता शामिल होंगे.

Narendra Modi ( Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी रविवार शाम को यहां पार्टी मुख्यालय में अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक करेगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा, राज्य प्रमुख नलिन कुमार कतील और अन्य नेता शामिल होंगे. यह भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव के लिए BJP जल्द ही जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, पार्टी के नेताओं के साथ की बैठक

एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, बैठक उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देगी। राज्य में आज के राजनीतिक परि²श्य के अनुसार सूची में बड़े बदलाव हो सकते हैं. अधिकतम सीटों के लिए सोमवार को लिस्ट आ सकती है. इससे पहले शनिवार को शाह ने 10 मई को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में नड्डा के आवास पर बैठक की थी.

Share Now

\