Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम दौर में है. कर्नाटक के हुबली में सोनिया गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सोनिया गांधी ने कहा "BJP के नेता धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं जीते तो कर्नाटक के लोगों को PM मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा और दंगे होंगे. मैं BJP को बताना चाहती हूं कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद पर नहीं, अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं. कर्नाटक के लोग 10 मई को बताएंगे कि वे किस मिट्टी से बने हैं."
सोनिया गांधी ने कहा "नफरत फैलाना जिनका काम है, उन्हीं के खिलाफ 'भारत जोड़ो यात्रा' हुई थी. भाजपा सरकार की लूट, झूठ, अहंकार और नफरत ने जिस तरह का माहौल बना दिया है, उससे मुक्ति पाए बिना ना तो कर्नाटक तरक्की कर सकता है और ना ही देश की प्रगति हो सकती है." Karnataka Election: आतंकवादियों ने मेरी दादी और पिता को मारा, आतंकवाद को प्रधानमंत्री से बेहतर समझता हूं- राहुल
BJP के नेता धमकी देते हैं कि अगर वो नहीं जीते तो कर्नाटक के लोगों को PM मोदी का आशीर्वाद नहीं मिलेगा और दंगे होंगे।
मैं BJP को बताना चाहती हूं कि कर्नाटक के लोग किसी के आशीर्वाद पर नहीं, अपनी मेहनत पर भरोसा करते हैं।
कर्नाटक के लोग 10 मई को बताएंगे कि वे किस मिट्टी से बने हैं।… pic.twitter.com/Fkftq9Vt3m
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा "जब 1978 में इंदिरा जी केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रही थीं, तब चिकमगलूर ने उनका पूरा साथ दिया था. मैंने भी जब 24 साल पहले लोकसभा का चुनाव लड़ा था, मुझे भी बेल्लारी के लोगों का विश्वास और समर्थन मिला. हम सभी का फर्ज है कि इस दमनकारी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें."
जब 1978 में इंदिरा जी केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ संघर्ष कर रही थीं, तब चिकमगलूर ने उनका पूरा साथ दिया था।
मैंने भी जब 24 साल पहले लोकसभा का चुनाव लड़ा था, मुझे भी बेल्लारी के लोगों का विश्वास और समर्थन मिला।
हम सभी का फर्ज है कि इस दमनकारी सरकार के खिलाफ आवाज… pic.twitter.com/q3Ax8wwh6e
— Congress (@INCIndia) May 6, 2023
कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं. 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं. कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है.