कर्नाटक: हत्या के मामले में कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी का मामा गिरफ्तार, 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी के रिश्तेदार चंद्रशेखर इंडी को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने धारवाड़ में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेशगौड़ा गौदार की हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने इंडी को बसप्पा शिवप्पा मुत्तागी को 3 देशी पिस्तौल खरीदने और सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जेल/गिरफ्तार (Photo Credits: File Photo)

हुबली, 15 दिसंबर: कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता विनय कुलकर्णी (Vinay Kulkarni) के रिश्तेदार चंद्रशेखर इंडी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने सोमवार को धारवाड़ में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है. एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने आईएएनएस को यह जानकारी दी है. आधिकारी ने बताया कि भाजपा (BJP) के पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेशगौड़ा गौदार की हत्या की जांच कर रही सीबीआई ने इंडी को बसप्पा शिवप्पा मुत्तागी को 3 देशी पिस्तौल खरीदने और सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बसप्पा ने ही योगेश की हत्या की थी.

सीबीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "बसप्पा ने इंडी से हथियार लिया था." इतना ही नहीं इंडी इस मामले से जुड़ी सभी सुनवाई में शामिल हुए और कथित तौर पर उन्होंने गवाह को प्रभावित किया. पुलिस विभाग के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इंडी पूर्व मंत्री के मामा हैं, जिनके लिए कहा जाता है कि उन्होंने विजयापुर जिले की कुख्यात 'भीमा गैंग' की मदद से इस हत्या को अंजाम दिया था. इंडी के कथित तौर पर वहां कनेक्शन थे और उसके जरिये ही यह हत्या कराई गई थी.

यह भी पढ़ें: Fact Check: किसान आंदोलन के बीच उद्योगपति मुकेश अंबानी के नवजात पोते से मिलने पहुंचे पीएम मोदी? जानें वायरल खबर की सच्चाई

पुलिस ने पहले धारवाड़ से 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पिछले साल 24 सितंबर को जांच का जिम्मा संभालने के बाद सीबीआई ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 7 न्यायिक हिरासत में हैं और एक जमानत पर बाहर है. इन 8 के खिलाफ सीबीआई ने मई में चार्जशीट भी दाखिल कर दी थी.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के जिला पंचायत सदस्य योगेशगौड़ा की 15 जून, 2016 को धारवाड़ के सप्तपुर में उनके जिम में संपत्ति विवाद को लेकर हत्या कर दी गई थी. उनके बड़े भाई गुरुनाथगौड़ा की याचिका के बाद मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया था.

Share Now

\