कर्नाटक के काली नदी में लोगों से भरी नाव पलटी, भारतीय नौसेना ने अब तक बरामद किए 16 शव
कर्नाटक के कारवार (Karwar) के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां काली नदी नाम से मशहूर नदी में सोमवार (Monday) को 24 लोगों से भरी एक नाव अचानक से नदी में डूब गई.
कर्नाटक के कारवार (Karwar) के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां काली नदी के नाम से मशहूर नदी में सोमवार (Monday) को 24 लोगों से भरी एक नाव अचानक से पानी में डूब गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दिया. जिसके बाद जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने के बाद इसकी सूचना भारतीय नौसेना (Indian Navy) को दी गई.
खबरों की माने तो नौसेना को इसकी सूचना मिलने के बाद उसके द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बाद अब तक 16 शव बरामद किए गए है. वहीं बाकि लोगों को ढूंढेने का काम जारी है.
बता दें कि कर्नाटक में नाव डूबने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले पिछले महीने भी एक ऐसी घटना हुई थी, जहा कर्नाटक के समुद्र में एक नाव लापता हो गई थी, जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिस नाव को गोवा और गुजरात के समुद्री तटों पर ढूंढा गया, लेकिन अभी लापता नाव का कुछ पता नहीं चल पाया है.