कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में केंद्रीय क्राइम ब्रांच (Bengaluru Central Crime Branch) को एक अभियान में बड़ी सफलता मिली है. केंद्रीय क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने आईपीएल (IPL Match) में सट्टा खिलाने वाले करीब 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 78 लाख रुपये जब्त किए हैं. वहीं पुलिस ने करीब 20 मामले दर्ज किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने कहा कि उन्होंने एक आईपीएल जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है और सट्टेबाजी के सिलसिले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया है. सीसीबी ने बताया कि हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल मैचों के संबंध में पुलिस ने 78 लाख रुपये जब्त किए हैं और कुल 20 मामले दर्ज किए हैं.
Bengaluru Central Crime Branch's (CCB) said that they have busted an IPL gambling racket and arrested 27 persons in connection with betting.
Police have seized Rs 78 lakhs and registered a total of 20 cases in regard to recently concluded IPL matches: Bengaluru CCB
— ANI (@ANI) October 20, 2021
बता दें कि इससे पहले भी बेंगलुरु पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों को यशवंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरटीओ कार्यालय के पास से गिरफ्तार किया था. आरोपी आईपीएल मैच खेले जाने के दौरान उस पर सट्टा लगा रहे थे और उनके पास से तीन लाख रुपये नकद और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए थे.