Kanpur Fire Video: कानपुर के अर्मापुर में बुक स्टॉल में लगी भीषण आग, आस-पास की दुकानों तक फैली, काबू पाने की कोशिश जारी
Kanpur Fire

Kanpur Fire Video:  उत्तर प्रदेश के कानपुर में अर्मापुर बाजार में स्थित एक बुक स्टॉल में आग लग गई है. यह आग काबू भीषण होने की वजह से आग की लपटे अगल-बगल की दुकानों तक फैल गई. जिससे दुकानों के सामान जलाकर राख हो गए.  अब तक कि जो सूचना है. उसके अनुसार 8 दुकाने इस आग की चपेट में आ चुकी है. हालांकि मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. हालांकि आग कैसे लगी अब तक वजहों का पता नहीं चल पाया है.

Video:

Video:

Video: