Kanpur Encounter: CM योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद पुलिसवालों के परिजनों में एक सदस्य को नौकरी और 1 करोड़ की मदद
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों घात लगाकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. इस घटना में यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. इसके साथ यूपी की सरकार ने शहीद हुए पुलिसवालों के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और असाधारण पेंशन उपलब्ध करवाने का वादा किया है. इसके अलावा सूबे की सरकार ने 1 करोड़ रु. की आर्थिक सहायता भी प्रत्येक परिवार को देने का ऐलान किया है. बता दें कि कानपुर में तड़के कुख्यात बदमाश विकास दुबे के गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर विकास ने अपने साथियों के साथ हमला बोला था, जिसमें सीओ बिठूर देवेंद्र कुमार मिश्र सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों घात लगाकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी. इस घटना में यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं. वहीं इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. इसके साथ यूपी की सरकार ने शहीद हुए पुलिसवालों के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और असाधारण पेंशन उपलब्ध करवाने का वादा किया है. इसके अलावा सूबे की सरकार ने 1 करोड़ रु. की आर्थिक सहायता भी प्रत्येक परिवार को देने का ऐलान किया है. बता दें कि कानपुर में तड़के कुख्यात बदमाश विकास दुबे के गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर विकास ने अपने साथियों के साथ हमला बोला था, जिसमें सीओ बिठूर देवेंद्र कुमार मिश्र सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए.
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ करीब 60 मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा आईपीसी की धारा 307 हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज था. उसके गांव में छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम उसे पकड़ने निकली थी. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची बदमाशो ने रुकते ही उन्होंने ऊंचाई से उनपर फोयरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फोयरिंग भी की। इस घटना में 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए. इसमें 1 सीओ, तीन सब इंस्पेक्टर के अलावा अन्य कांटस्टेबल भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें:- कानपुर एनकाउंटर को लेकर राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूपी में गुंडाराज, पुलिस भी सुरक्षित नहीं.
ANI का ट्वीट:-
वहीं इस घटना के बाद विरोधी दलों ने योगी सरकार पर चौतरफा हमला बोल दिया है. समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर की घटना पर कहा कि अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा, यूपी पुलिस के इन शहीदों के परिजनों के साथ मेरी शोक संवेदनाएं. यूपी में कानून व्यवस्था बेहद बिगड़ चुकी है, अपराधी बेखौफ हैं. मायावती ने कहा यूपी सरकार को खासकर कानून-व्यवस्था के मामले में और भी अधिक चुस्त व दुरुस्त होने की जरूरत है.