Kangana Ranaut Slapping Incident: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया. जिसके कुछ समय बाद किसान नेता हरिंदर लाखोवाल का बयान आया है. मीडिया से बातचीत में लाखोवाल ने कंगना रनौत को किसान दर्शनकारियों के खिलाफ बयान देने से बचने को कहा हैं. वहीं अपने बयान में लाखोवाल ने इंदिरा गांधी के ख़िलाफ़ 'बदला' कैसे लिया गया इसके बारे में भी किया ज़िक्र किया.
जानकारी के मुताबिक, कंगना बीजेपी मीटिंग में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से दिल्ली आ रही थीं.जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. कंगना ने महिला गार्ड के खिलाफ शिकायत की और कार्रवाई करने की मांग की है. यह भी पढ़े: Kangana Ranaut Slapped by CISF Constable: कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की महिला जवान ने जड़ा थप्पड़, BJP सांसद ने दर्ज कराया केस- VIDEO
देखें वीडियो:
VIDEO | Here's what farmer leader Harinder Lakhowal said asking Mandi MP Kangana Ranaut to refrain from statements on protesters. pic.twitter.com/krE9JKRT7O
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2024
ताजा जानकारी के अनुसार कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने पर उसे निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही जांच के लिए निर्देश भी जारी किए गए,