कल्लाकुरिची बना तमिलनाडु का 33वां जिला, इस वजह से सीएम पलानीस्वामी ने लिया निर्णय

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) ने मंगलवार को एक नए जिले कल्लाकुरिची (Kallakurichi) की घोषणा की जो विल्लुपुरम जिले को द्विभाजित करके बनाया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में अब 33 जिले हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी (Photo Credit-PTI)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एडाप्पडी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) ने मंगलवार को एक नए जिले कल्लाकुरिची (Kallakurichi) की घोषणा की जो विल्लुपुरम जिले को द्विभाजित करके बनाया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में अब 33 जिले हो जाएंगे. राज्यपाल को धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए पलानीस्वामी ने विधानसभा में यह घोषणा की. मुख्यमंत्री ने सदन को सूचित किया कि जिले के विभाजन निर्माण में शामिल प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक IAS अधिकारी को विशेष अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा. सीएम ने कहा कि विल्लुपुरम, जो अब द्विभाजित होगा. एक बेहद ही बड़ा जिला है इसमें प्रशासकों के लिए जिले पर शासन करना बेहद मुश्किल होता था. इसीलिए इसका विभाजन कर अब एक नया जिला कल्लाकुरिची बनाया जाएगा.

सीएम ने यह भी कहा कि वर्तमान में विलुपुरम में जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचने के लिए कल्लाकुरिची के लोग कम से कम 70 किमी की यात्रा करते हैं. अब ऐसा नहीं होगा. इस नए अलग जिले से हमारा उद्देश्य कल्लाकुरिची निवासियों को लाभ पहुंचाना है. सत्तारूढ़ विधायकों ने इस कदम का समर्थन किया, वहीं विल्लुपुरम के कुछ लोगों ने कल्लाकुरूची में अपनी जगह के बीच की दूरी का हवाला देते हुए निर्णय का विरोध किया, जो कम से कम दो घंटे की यात्रा होगी. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के विभिन्न वर्गों से अनुरोधों के बाद यह निर्णय लिया गया.

सूत्रों के मुताबिक, कल्लाकुरिची जिले में चार विधानसभा क्षेत्र और एक संसदीय क्षेत्र होने की उम्मीद है. इससे पहले, 2008 में राज्य में बनने वाला सबसे नया जिला तिरुप्पूर था. बता दें कि विल्लुपुरम में 11 विधानसभा क्षेत्र और तीन संसदीय क्षेत्र हैं. इसी के साथ यह तमिलनाडु में चौथा सबसे बड़ा जिला है जिसका क्षेत्रफल 7,217 वर्ग किमी है.

Share Now

\