कल का मौसम, 22 जनवरी 2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान, जानें यूपी, बिहार, पंजाब सहित अन्य राज्यों का हाल
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam 22 January 2025: राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. जनवरी के ठंडे महीने में सूरज की चमचमाती धूप लोगों को राहत दे रही है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से गर्माहट भरी धूप ने सर्द हवाओं और गलन को दूर कर दिया है. वहीं यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा में कोहरा लोगों को परेशान कर रहा. हालांकि, अच्छी धूप निकलने की वजह से ठंड में राहत मिल रही है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को तेज धूप रही, जिससे अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो 22 जनवरी को दिल्ली सहित कई इलाकों में बारिश का अनुमान है.

Prayagraj Weather Forecast: सुबह और शाम ठंड और कोहरे का असर; पढ़ें अगले 5 दिन कैसा रहेगा महाकुंभ नगरी का मौसम.

मौसम विभाग ने 22 जनवरी 2025, बुधवार को कई राज्यों के लिए बारिश का अनुमान लगाया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा साझा किए गए मौसम अपडेट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई उत्तर भारतीय राज्यों में भी बारिश की संभावना है. हालांकि, तापमान सामान्य रहेगा.

दिल्ली में कल का मौसम

दिल्ली में कल यानी बुधवार, 22 जनवरी, 2025 को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली एनसीआर में कल बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बारिश के बाद दिल्ली में एक बार फिर ठंड बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को मौसम में बदलाव का अनुमान है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हवा का रुख बदलकर फौरी तौर पर पछुआ से पूर्वा देखने को मिलेगा. बुधवार को यूपी के सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. 23 जनवरी को भी पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं.

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम?

बिहार के कई हिस्सों में 22 जनवरी को तेज हवा चलने का अनुमान है. कई जिलों में बुधवार को मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. बेगूसराय, हाजीपुर, दरभंगा, सासाराम में बारिश की संभावना है. पछुआ बहने के कारण ठंड अधिक रहेगी.

राजस्थान में कल बारिश का अनुमान

राजस्थान में न्यूनतम तापमान बढ़ने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्‍सों में कल बारिश होने का अनुमान जताया है. नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्‍य के उत्तर पश्चिमी व उत्‍तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.

पंजाब-हरियाणा में कल का मौसम

पिछले दो दिन से धूप निकलने और मौसम साफ रहने की वजह से पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने कल दोनों राज्यों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी को हरियाणा-पंजाब में हल्की बारिश की संभावना है. कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.