कल का मौसम: दिल्ली-NCR और आस-पास के राज्यों में ठंड ने धीरे-धीरे दस्तक देना शुरू कर दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अक्टूबर महीने के मध्य से ठंड की आहट आने की भविष्यवाणी की थी. आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर भारत में ठंड का एहसास बढ़ने लगेगा. इसी के साथ कई राज्यों में अभी भी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कल यानी 15 अक्टूबर को देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार कल 15 अक्टूबर को तमिलनाडु, कोस्टल आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अनुमान है. IMD ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कोस्टल कर्नाटक, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
जानें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली में कल का मौसम: तापमान में गिरावट
दिल्ली में तापमान तेजी से गिर रहा है और रात और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है. घरों में AC बंद हो चुके हैं, मौसम विभाग के मुताबिक, इस हफ्ते दिल्ली का तापमान और भी कम हो सकता है. कल 15 अक्टूबर को दिल्ली में हल्की धूप और कहीं-कहीं बादल देखने को मिलेंगे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
Rainfall Warning : 15th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 15th अक्टूबर 2024#rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #kerala #Tamilnadu #AndhraPradesh #maharastra #karnataka #konkan #Goa@moesgoi @ndmaindia @airnewsalerts @DDNewslive@KeralaSDMA @tnsdma… pic.twitter.com/46nOAvyJqj
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 14, 2024
उत्तर भारत में ठंड का एहसास शुरू
उत्तर भारत के राज्यों में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हल्की ठंड का असर देखा जा सकता है. इन राज्यों में सुबह और रात के समय काफी ठंड महसूस होने लगी है. आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और बढ़ने की संभावना है.
यूपी-बिहार में कल का मौसम
यूपी और बिहार में फिलहाल मौसम साफ है और आने वाले दिनों में भी ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. जल्द ही ठंड का असर महसूस किया जाएगा. 20 अक्टूबर के बाद से उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड बढ़ने की उम्मीद है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.