J&K: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) के क्रीरी दूरू इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. यह जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “अनंतनाग के क्रीरी, दूरू इलाके में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है.
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) के क्रीरी दूरू इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. यह जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “अनंतनाग के क्रीरी, दूरू इलाके में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया है. J&K: कुलगाम एनकाउंटर में पाकिस्तानी आतंकी हैदर का खात्मा, एक अन्य दहशतगर्द भी ढेर.
आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और इसके बाद आतंकवादियों के साथ गोलीबारी शुरू हो गई.
मारे गए दो आतंकी
जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया.
नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकी
भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादी भागने में सफल होने के लिए मुठभेड़ के दौरान जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाते हैं. बता दें कि बीते दिनों में आतंकियों द्वारा नागरिकों को निशाना बनाने की कई घटनाएं सामने आई हैं.