जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट जारी, सेना ने 4 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद के अनुसार आतंकियों के साथ मुठभेड़ सुबह शुरू हुआ. पहले जो जानकारी मिली उसके अनुसार 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी

फाइल फोटो ( Photo Credit: Facebook )

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. बता दें कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ सीजफायर के बाद एक बार फिर से ऑपरेशन आलआउट शुरू कर दिया है. एनकाउंटर के चलते श्रीनगर और अनंतनाग में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. सेना को पुलवामा के काचीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद के अनुसार आतंकियों के साथ मुठभेड़ सुबह शुरू हुई. पहले जो जानकारी मिली उसके अनुसार 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. वहीं इस मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में तीन आतंकियों के शवों निकाला जा चुका है. मारे गए आतंकी इस्लामिक स्टेट की जम्मू-कश्मीर विंग के थे. वहीं मुठभेड़ स्थल से कुछ दूरी पर दर्जनभर युवाओं ने सुरक्षा बलों पर पथराव करना शुरू कर दिया.

गौरतलब है की पीडीपी और बीजेपी की साझेदारी जम्मू कश्मीर में टूट गई है जिसका मुख्य कारण सीज फायर पर पीडीपी की बात न मानते हुए सरकार का ऑपरेशन ऑलआउट को हरी झंडी न देना है. बता दें कि आतंकियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलांदर के निकट पुलिस के एक वाहन पर गोलीबारी कर दी. इस घटना में तनवीर अहमद बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन वहां उनकी मौत हो गई थी.

Share Now

\