जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमले के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ, पुलिस ने यासिर भट्ट को किया गिरफ्तार

जम्मू में बस स्टैंड पर हुए ब्लास्ट के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है. इस हमले के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम यासीन भट्ट बताया जा रहा है.

जम्मू में बस स्टैंड पर हुए ग्रेनेड हमले में एक संदिग्ध गिरफ्तार (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर: जम्मू (Jammu) में गुरुवार को भीड़भाड़ वाले एक बस स्टैंड (Bus Stand) पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब स्टैंड पर खड़ी एक बस पर ग्रेनेड (Grenade) फेंका गया और पल भर में एक बड़ा धमाका हुआ. बस स्टैंड पर हुए इस ग्रेनेड हमले (Grenade Blast) में मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 32 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजीपी मनीष के सिन्हा (IGP Manish K Sinha) ने इस बात का पुष्टि की है कि बस स्टैंड पर ये हमला ग्रेनेड से किया गया था. जानकारी के मुताबिक इस हमले के पीछे हिज्बुल मुजाहिदीन का हाथ हो सकता है. इस हमले के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम यासिर भट्ट (Yasir Bhatt) बताया जा रहा है.

आईजीपी मनीष के सिन्हा का कहना है कि बस स्टैंड पर हुए ब्लास्ट के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और घटना स्थल पर मौजूद गवाहों के आधार पर यासिर भट्ट नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके साथ बताया जा रहा है कि यासिर भट्ट को कुलगाम में हिज्बुल मुजाहिदीन के जिला कमांडर फारूक अहमद भट्ट ऊर्फ उमर ने बस में ग्रेनेड फेंकने का काम सौंपा था.

हालांकि ग्रेनेड फेंकने से बाद बस स्टैंड हुए धामके की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया. घटना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया और पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद यासिर भट्ट नाम के संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें: जम्मू में बस स्टैंड पर ग्रेनेड ब्लास्ट, एक की मौत, 32 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

उधर, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को 20-20 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि इससे पहले 3 मार्च को पुलवामा के अवंतीपुरा में धमाके की खबर आई थी और उससे भी पहले फरवरी महीने में पुलवामा में हुए एक ब्लास्ट में करीब 12 बच्चों के घायल होने की खबर आई थी.

Share Now

\