J&K शहरी निकाय चुनाव: 4 जिलों में BJP तो लद्दाख में कांग्रेस को मिली जीत

जम्मू -कश्मीर में इस महीने की शुरूआत में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी लद्दाख क्षेत्र में अपना खाता खोलने में विफल रही. चुनाव अधिकारियों ने यहां बताया कि इस क्षेत्र में कुल 26 वार्डों में से कांग्रेस ने लेह नगरपालिका समिति में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की. पार्टी ने नजदीक के करगिल जिले में भी पांच वार्डों में जीत दर्ज की,

J&K शहरी निकाय चुनाव: 4 जिलों में BJP तो लद्दाख में कांग्रेस को मिली जीत
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू -कश्मीर में इस महीने की शुरूआत में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी लद्दाख क्षेत्र में अपना खाता खोलने में विफल रही. चुनाव अधिकारियों ने यहां बताया कि इस क्षेत्र में कुल 26 वार्डों में से कांग्रेस ने लेह नगरपालिका समिति में सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की. पार्टी ने नजदीक के करगिल जिले में भी पांच वार्डों में जीत दर्ज की

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में छह सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. केवल दो सीटों पर परिणाम नहीं आये हैं,लद्दाख लोकसभा सीट से भाजपा के थुपस्तान छेवांग सांसद हैं. हालांकि 2014 में राज्य में हुये विधानसभा चुनाव में इस संसदीय सीट के चार विधानसभा क्षेत्रों में से तीन पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर : स्थानीय निकाय चुनावों से पहले BJP ने 15 ‘बागी’ कार्यकर्ता को निष्कासित किया

धायक ने जीत दर्ज की थी. कश्मीर संभाग में 208 वार्ड में संपन्न मतदान के बाद कांग्रेस ने 70 वार्ड में जीत हासिल की, 53 वार्ड में निर्दलीयों ने बाजी मारी और बीजेपी 21 सीटें जीत पाई. जनता दल यू को एक सीट मिली है


संबंधित खबरें

J&K: पाकिस्तान में मौजूद लश्कर आतंकवादी का घर ध्वस्त, पहलगाम हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन | Video

Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 42.1 डिग्री तापमान के साथ शनिवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

कल का मौसम, 27 अप्रैल 2025: कहीं भीषण गर्मी तो बारिश से मिलेगी राहत; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

School Assembly News Headlines for 27 April 2025: स्कूल असेंबली के लिए 27 अप्रैल के समाचार, देश, विदेश सहित खेल के अपडेट्स

\