कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस की धूम, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में फहराया तिरंगा
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) ने गुरुवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया. राज्य के विशेष दर्जे को निष्प्रभावी किए जाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटे जाने के बाद यह पहला स्वतंत्रता दिवस है। इस मौके पर एकत्र हुए लोगों को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा कि सरकार कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है,
मलिक ने कहा कि जो 1990 में हजारों की संख्या में घाटी छोड़कर चले गए थे. मलिक ने यह भी कहा कि पथराव की घटनाओं के साथ-साथ आतंकवादी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की भर्ती में कमी आई है.
इससे पहले झंडा फहराने के बाद राज्यपाल ने सुरक्षा बलों के परेड का निरीक्षण किया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हाल ही हटाया गया है.
संबंधित खबरें
Mumbai Terrorist Attack: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के 16 साल बाद सुरक्षा में कितना हुआ बदलाव
Aam Aadmi Party Foundation Day: आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल और आतिशी ने दी सभी को बधाई
26/11 Mumbai Terrorist Attacks: 26/11 की 16वीं बरसी , अमित शाह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Mumbai Terror Attack: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला, बीजेपी, कांग्रेस समेत इन नेताओं ने शहीदों और पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
\