उरी: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) की सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया है. सेना ने मंगलवार को उरी (Uri) सेक्टर में पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है, जो भारतीय सीमा पर आने की कोशिश में थे. सेना ने एक घुसपैठिए को मार भी गिराया है. सेना के सूत्रों ने बताया है कि उरी में एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा गया है. रिपोर्ट के अनुसार पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी हाल ही में 18-19 सितंबर से चल रही घुसपैठ की कोशिश का हिस्सा था. कश्मीर के भाजपा नेता की हत्या में शामिल आतंकवादी मुठभेड़ में मारा गया.
बता दें कि उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी. सेना लगातार आतंकियों की नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है, लेकिन आतंकी लगातार इससे बाज नहीं रहे हैं. ऐसी कोशिश करने वाले कई आतंकियों को सेना ने मार गिराया है. उरी सेक्टर में पिछले 5 दिन में 4 आतंकियों को मार दिया है.
नियंत्रण रेखा (LoC) के पास उरी सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी के दौरान चार जवान गोली लगने से घायल हो गए. सेना ने शनिवार को उरी सेक्टर में एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए घुसपैठ रोधी अभियान शुरू किया था.
अधिकारियों ने कहा, "उरी में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठियों के साथ गोलीबारी में चार सैनिक घायल हो गए." उन्होंने बताया कि भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना के मुताबिक, 18 सितंबर से ही उरी सेक्टर में लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही थी.