जम्मू-कश्मीर: पुंछ जिले में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, गोलीबारी में एक जवान शहीद- 2 घायल
सेना के जवान (Phtoto Credits: Twitter)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ (Poonch) में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की जा रही गोलीबारी की चपेट में आकर भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. इस गोलीबारी में दो अन्य जवान घायल हो गए. पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रमेश कुमार अनगरल ने कहा कि 29 वर्षीय लुंगबुई अबोनमली गोलीबारी में शहीद हो गए. इसके अलावा दो अन्य घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायल हुए जवानों को एयरलिफ्ट करके उद्धमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर दोनों का इलाज जारी है.

पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर घुसपैठ करने की कोशिश में जुटा है. पाक ने शनिवार को भी गोलियों और मोर्टार से भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारत की ओर से पाकिस्तान को इसका भरपूर जवाब मिला. हालांकि गोलीबारी की चपेट में आकर एक सैनिक शहीद हो गया. यह भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद पर आर्मी चीफ नरवणे ने कहा- हर चीज नियंत्रण में, कश्मीर में आतंकियों के खात्मे पर कही ये बात.

भारतीय जवान शहीद-

अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से पाकिस्तान ने शनिवार रात शाहपुर-केरनी सेक्टर में गोलीबारी और गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की गोलीबारी में तीन भारतीय जवान घायल हो गए और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक जवान ने दम तोड़ दिया.

इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर में एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने जोरदार फायरिंग की थी, जिससे राजौरी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ. बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. सीमा पार से पाकिस्तान की हर चाल का भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है.

इससे पहले  चार जून को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी में हवलदार पी माथियाझगन शहीद हो गए थे. इसके बाद राजौरी जिले में 10 जून को इसी प्रकार की घटना में नाइक गुरचरण सिंह शहीद हो गए थे. सेना के मुताबिक पाकिस्तान लगभग एक सप्ताह से नियंत्रण रेखा के पास से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर रहा है.