जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा आतंकी मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा समेत सेना के 4 जवान और एक सब-इंस्पेक्टर शहीद, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में हुए एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. इस अभियान में भारतीय सेना के चार जवान और एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए.

भारतीय सेना के जवान (Photo Credit- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के खिलाफ अभियान में भारतीय सेना (Indian Army) के चार जवान शहीद हो गए. उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा (Handwara) में सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हंदवाड़ा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमें 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल, मेजर और दो जवान शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में हुए एनकाउंटर में 21 राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा (Colonel Ashutosh Sharma) आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. कर्नल आशुतोष शर्मा इससे पहले भी कई सफल आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन का हिस्सा रह चुके थे.

सेना के 4 जवानों सहित एक सब-इंस्पेक्टर शहीद-

एनकाउंटर में शहीद हुए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा-

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. यह इलाका उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे.

सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान ने फंसे लोगों को निकालने के लिए उस घर में प्रवेश किया. सेना और पुलिस की टीम ने सफलतापूर्वक लोगों को निकाल लिया. हालांकि इस दौरान टीम को आतंकवादियों ने निशाना बनाया.शहीद होने वालों में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन शामिल हैं.

शनिवार से ही चल रहे इस मुठभेड़ में रविवार सुबह तक फायरिंग जारी रही. हालांकि अब फायरिंग रूक गई है, लेकिन सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है. सेना के जवान आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

Share Now

\