J&K: ऊधमपुर में आठ घंटे में दूसरा ब्लास्ट, अब तक 2 घायल; आतंकी साजिश की आशंका
Blasts In Udhampur (Photo: ANI)

ऊधमपुर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के ऊधमपुर (Udhampur) में गुरुवार सुबह दूसरा धमाका हुआ है. यह रहस्‍यमयी धमाका सुबह करीब 6 बजे पुराना बस स्टैंड के पास खड़ी एक बस में हुआ. ऊधमपुर में 8 घंटे में यह दूसरा विस्फोट हुआ. घटना के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. ADGP जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि उधमपुर के पुराने बस स्टैंड के पास सुबह 6 बजे ये धमाका हुआ. इस हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई. कश्मीर के फलों से लदे ट्रकों की आवाजाही में बाधा पर जनाक्रोश, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थानांतरित. 

इससे पहले रात 10.30 के आस-पास दोमाइल चौक के पास एक बस में धमाका हुआ था. इस हादसे में दो लोग जख्मी हुए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस जांच में जुट गई है. धमाके में घायल दोनों लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले धमाके का वीडियो

DIG, उधमपुर-रियासी रेंज सुलेमान चौधरी ने बताया कि पहला धमाका रात 10: 30 बजे के करीब हुआ था. शाम 5 बजे से वो बस पेट्रोल पंप के पास खड़ी थी. इस धमाके में 2 लोग घायल हुए थे. इसी तरह का धमाका बस स्टैंड उधमपुर में हुआ है. इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ है.

फिलहाल सुरक्षाबलों ने दोनों इलाकों को घेर लिया है. मामले की जांच हो रही है. दोनों धमाकों की जांच की जा रही है. सुरक्षाबल मौके पर मौजूद है और इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि कहीं यह आतंकियों की तरफ से ब्लास्ट तो नहीं किया गया था.