जयपुर: नागरिकता संशोधन कानून- एनसीआर और एनपीआर को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है. आम जनता के साथ विरोधी पार्टियां सरकार के फैसले का विरोध कर रही है. इस बीच जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रविवार को शामिल होने पहुंचे कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक बयान दिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कि मजहब के हिसाब से नागरिकता देना पाकिस्तान (Pakistan) की सोच है. जो यह कानून मोहम्मद अली जिन्ना की सोच की तरफ बढ़ने का पहला कदम है. इसके बाद एनआरसी और एनपीआर इसे और आगे बढ़ा रहा है.
थरूर ने कहा कि अगर सीएए- एनपीआर और एनआरसी की ओर जाता है. तो उसी लाइन पर जाएगा. अगर ऐसा होता है, तो आप कह सकते हैं कि जिन्ना की जीत पूरी हो गई है. जिन्ना जहां भी हैं, वे कहेंगे कि वह सही थे कि मुसलमान एक अलग राष्ट्र के लायक हैं क्योंकि मुसलमानों के साथ हिंदू न्याय नहीं कर सकते. यह भी पढ़े: शशि थरूर ने कहा- नरेंद्र मोदी और अमित शाह सीएए विरोधी प्रदर्शनों को शांत करा सकते हैं, लेकिन वो नहीं चाहते
Shashi Tharoor: If CAA would lead to NPR & NRC, that would pursue the same line. If that happens, you can say that Jinnah's victory is complete. From wherever Jinnah is, he would say he was right that Muslims deserve a separate nation because Hindus can't be just towards Muslims. https://t.co/UVFkNmGZDK
— ANI (@ANI) January 26, 2020
दरअसल संसद भवन में जब सीएए कानून पेश किया जा रहा था. उस समय कांग्रेस नेता शशि थरूर ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा था कि सीएबी में संशोधन से गांधी के विचारों पर जिन्ना की जीत होगी. उन्होंने कहा- धर्म के आधार पर नागरिकता देने से भारत पाकिस्तान का हिंदू संस्करण बन जाएगा. हालंकि थरूर के इस बयान पर बीजेपी के नेताओं ने विरोध जताया था