झूलन गोस्वामी ने कई महिलाओं को खेल के लिए प्रेरित किया: विराट कोहली

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि, महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कई महिलाओं को धैर्य और ²ढ़ संकल्प के माध्यम से इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है.

भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी

नई दिल्ली, 24 सितम्बर : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि, महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कई महिलाओं को धैर्य और ²ढ़ संकल्प के माध्यम से इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया है. 20 साल के सफल अंतरराष्ट्रीय करियर में झूलन गोस्वामी ने शनिवार को अपना आखिरी मैच खेला जब भारत ने आईसीसी चैंपियनशिप मैच के तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के साथ भिड़ंत की. कोहली ने झूलन को एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए बधाई दी और कहा कि आपका धैर्य और आक्रामकता हमेशा बाहर खड़ा रहा.

कोहली ने कू ऐप पर लिखा, भारतीय क्रिकेट का एक महान सेवक. शानदार करियर के लिए बधाई, कई महिलाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया. मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं. दिलचस्प बात यह है कि, कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में झूलन गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं. हालांकि फिल्म की अंतिम रिलीज की तारीख अभी भी सामने नहीं आई है. यह भी पढ़ें : IND-W vs ENG-W 3rd ODI 2022: दीप्ति, स्मृति और रेणुका चमके, भारत ने इंग्लैंड का सूपड़ा किया साफ

इस बीच, झूलन गोस्वामी को इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला, क्योंकि वह शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंतिम बार मैदान में उतरीं. हालांकि, महान तेज गेंदबाज अपनी अंतिम पारी में गोल्डन डक पर आउट हो गई. स्टार पेसर ने भारत के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने क्रमश: 44, 253 और 56 विकेट लिए हैं.

Share Now

\