Jharkhand Shocker: चतरा सदर थाना क्षेत्र के कानी चेनी गांव में एक 25 वर्षीय महिला और दो वर्षीय मासूम बच्ची को उसके घर के लोगों ने जिंदा जला डाला. घटना बीती रात की है. पुलिस ने महिला की सास इंदुवा देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति सहित घर के अन्य लोग फरार हो गये हैं. चतरा सदर थाने के एक पुलिस अफसर ने बताया कि वारदात पारिवारिक विवाद का परिणाम है। सुनीता देवी और उसकी दो वर्षीय बच्ची मुन्नी जब कमरे में सो रही थी, तभी आग लगा दी गयी। पुलिस को वारदात का जानकारी सोमवार सुबह हुई. दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं.
वारदात को अंजाम देनेवाला मुख्य आरोपी महिला का पति जगदीश यादव फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। पुलिस ने मृत महिला की सास के अलावा पड़ोसियों से पूछताछ की है. मृतका सुनीता देवी के मायके के लोगों ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को ससुराल वाले हमेशा प्रताड़ित करते थे. बच्ची को जन्म देने के बाद प्रताड़ना का सिलसिला और बढ़ गया था. यह भी पढ़े: Telangana में मानवता शर्मसार ! उधार के पैसे मांगने पर विधवा को जिंदा जलाया
उन्होंने कई बार सुनीता के ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे हमेशा मारपीट पर उतारू हो जाते थे। 10 जुलाई को भी उसके साथ मारपीट हुई थी। इधर पुलिस हिरासत में मृतका की सास इंदुवा देवी ने कहा मोबाइल को लेकर बहू-बेटे के बीच विवाद हुआ था. इसी के बाद गुस्से में जाकर बहू ने अपने कमरे में खुद आग लगायी। सदर थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.