Jharkhand: पत्नी ने पति की हत्या के लिए दी 5 लाख की सुपारी, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
झारखंड में पुलिस की सतर्कता से एक पदस्थापित फॉरेस्टर की जान जाने से बच गई. दरअसल हजारीबाग पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही थी. उसी समय उन्हें जानकारी मिली की तीन जो अपराधी किस्म के हैं वो गया जा रहे हैं. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें नाकेबंदी में रोक लिया. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. थोड़ी सी दबिश के बाद तीनों अपराधियों ने मुंह खोला और उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. तीनों मिलकर गया में एक शख्स की हत्या करने जा रहे थे. जिसकी सुपारी उसकी ही पत्नी ने दिया था. पत्नी अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी. जिसके लिए उसने एक खौफनाक साजिश रच डाली.
हजारीबाग:- झारखंड में पुलिस की सतर्कता से एक पदस्थापित फॉरेस्टर की जान जाने से बच गई. दरअसल हजारीबाग पुलिस ने अपराध पर लगाम लगाने के लिए तलाशी अभियान चला रही थी. उसी समय उन्हें जानकारी मिली की तीन जो अपराधी किस्म के हैं वो गया जा रहे हैं. उसी दौरान पुलिस ने उन्हें नाकेबंदी में रोक लिया. उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. थोड़ी सी दबिश के बाद तीनों अपराधियों ने मुंह खोला और उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. तीनों मिलकर गया में एक शख्स की हत्या करने जा रहे थे. जिसकी सुपारी उसकी ही पत्नी ने दिया था. पत्नी अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी. जिसके लिए उसने एक खौफनाक साजिश रच डाली.
पूरा मामला इस प्रकार है. रिपोर्ट के मुताबिक फॉरेस्टर की पत्नी की दोस्ती एक युवक से था. जिसके साथ मिलकर उसने अपने ही पति की जान लेने का प्लान बनाया. इसके लिए महिला ने पेशेवर हत्यारों से मिली और उन्हें पांच लाख की सुपारी दी. पेशी की तौर पर उसने अपराधियों को पहले एक लाख रुपये दी और बाकी काम होने के बाद रखा. पैसे मिलने के बाद अपराधी उसके पति की हत्या करने जा रहे थे. Jharkhand: धनबाद में पोती ने ही दादा को लगाया 11 लाख का चुना, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार.
अपराधियों ने पदस्थापित फॉरेस्टर की हत्या गला दबाकर करने वाले थे. लेकिन किसी ने सहीं कहा है, जाको राखे साइयां मार सके ना कोई. पुलिस की तुरंत कार्रवाई से एक निर्दोष की जान बच गई. उसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के साथ-साथ महिला के दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सुपारी देने वाली महिला अब भी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.