Jharkhand JAC 12th Result 2021 Declared: झारखंड 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें परिणाम चेक

Jharkhand JAC 12th Result 2021 Declared: झारखण्ड 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. राज्य के लाखों बच्चों के लिए ये बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) यानि झारखण्ड बोर्ड ने 30 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे 12वीं कक्षा के परीणामों की आखिरकार घोषणा (Jharkhand JAC 12th Result 2021 Declared) कर दी है.

स्क्रीन ग्रेब: झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से।

Jharkhand JAC 12th Result 2021 Declared: झारखण्ड 12वीं बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. राज्य के लाखों बच्चों के लिए ये बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) यानि झारखण्ड बोर्ड ने 30 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे 12वीं कक्षा के परीणामों की आखिरकार घोषणा  (Jharkhand JAC 12th Result 2021 Declared) कर दी है. हांलाकि इससे पहले सूचना थी कि झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा दोपहर 2 तक की जाएगी. लेकिन तकनीकि खामियों के चलते देर हो गई. हांलाकि नतीजें 4 बजे तक जारी कर दिए गए.

झारखंड बोर्ड की आधिकारिक घोषणा के बाद 12वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in और jac.nic.in पर पर विजिट कर परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है.

CBSE 12th Result 2021: 65 हजार छात्रों के नतीजे 5 अगस्त तक होंगे जारी; 70 हजार को मिले 95% से अधिक मार्क्स

विद्यार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन पोर्टल, एसएमएस और डिजिलॉकर भी देख सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और सबजेक्ट भरकर एंटर करें. रिजल्ट में छात्र अपना नाम सब्जेक्ट चेक करें. साथ ही यह भी ध्यान से देखें कि कहीं किसी चीज में टाइपो इरर तो नहीं.

झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com के अलावा अगर आप ये रिजल्ट डिजिलॉकर पर चे कर रहे हैं तो गूगल पर डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर पर जाएं सबसे पहले https://www.digilocker.gov.in/dashboard पर जाएं और होमपेज पर 'एजुकेशन' सेक्शन पर क्लिक करें।इसके बाद आपको एक नए टैब पर ले जाया जाएगा, जहां आपको शिक्षा बोर्डों और विश्वविद्यालयों की एक सूची मिलेगी.

इसमें झारखंड एकेडमिक काउंसिल या जेएसी की तलाश करें. इसके बाद अपनी क्रेंडेंशियल्स का उपयोग कर इसे लॉगिन करें और जेएसी कक्षा 12 परिणाम 2021 से संबंधित विकल्प पर क्लिक करें. अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट दबाएं. एक बार हो जाने के बाद परिणाम एक नए पेज में खुल जाएगा.

Share Now

\