![Triple Murder in Ranchi: अवैध संबंध के चलते नशे में हुई लड़ाई, पति-पत्नी समेत 3 की हत्या, बेटी घायल Triple Murder in Ranchi: अवैध संबंध के चलते नशे में हुई लड़ाई, पति-पत्नी समेत 3 की हत्या, बेटी घायल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/murder-380x214.jpg)
Triple Murder in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों चलते तीन लोगों को अपनी जान की जान गवानी पड़ी. जबकि एक बच्ची भी इसमें घायल हुई हैं. जानकारी के मुताबिक, रांची के मोहननगर निवासी सीसीएल कर्मी देव प्रसाद मेहर की पत्नी कौशल्या देवी का पास में रहने वाले प्रकाश नोनिया से उसका अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों के चलते ही मंगलवार को प्रकाश नोनिया ने देव प्रसाद मेहर के घर में रात के समय शराब के नशे में घुस आया है. घर में मौजूद कौशल्या के पति देव प्रसाद मेहर ने प्रकाश को देख आग बबूला हो गया. इसी बीच दोनों के बीच मारपीट हो गई. यह भी पढ़े: Murder For Sex: मां और बॉयफ्रेंड के सेक्स के बीच में आ रही थी 3 वर्षीय मासूम बच्ची, दोनों ने बेरहमी से की हत्या
दोनों के बीच मारपीट इतना बढ़ गई कि प्रकाश नोनिया अपने साथ में चाकू लेकर आया था. वह देव प्रसाद मेहर पर हमला करने लगा. इस बीच गुस्से में आग बबूला देव प्रसाद मेहर ने पास में पड़े एक डंडे से बेरहमी से उसे पीटने लगा. इस बीच देव प्रसाद की पानी कौशल्या भी बीच में आ गई. जिसमें प्रकाश नोनिया के साथ वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई और घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
इस घटना में बीच बचाव करने आई देव प्रसाद मेहर की बेटी की आंख में चाकू लगने के बाद वह भी घायल हो गई हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं देव प्रसाद मेहर ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद आनन फानन में मौके वारदात पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि देव प्रसाद मेहर के घर में खून से सने पड़े हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने देव प्रसाद मेहर और घायल उसकी बेटी को अपस्ताल में भर्ती पहुंचाया. वहीं मृत कौशल्या देवी और प्रकाश नोनिया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.