Jharkhand: आश्रम में साध्वी के साथ गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

झारखंड के गोड्डा जिले के एक आश्रम में चार लोगों द्वारा एक साध्वी से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि चार आरोपी जबरदस्ती सोमवार देर रात को पथवारा गांव स्थित आश्रम में प्रवेश कर गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- PTI )

झारखंड के गोड्डा जिले के एक आश्रम में चार लोगों द्वारा एक साध्वी से कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि चार आरोपी जबरदस्ती सोमवार देर रात को पथवारा गांव स्थित आश्रम में प्रवेश कर गए. आरोपियों ने सभी साधुओं को एक कमरे में बंद कर दिया और 38 वर्षीय महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. एक साधु ने विरोध करने की कोशिश की तो उसे बुरी तरह से पीटा गया. यह भी पढ़ें: केरल के होटल में थाईलैंड से आई विदेशी महिला का गैंगरेप, दो लोगों को पुलिस किया गिरफ्तार

पीड़िता ने मंगलवार को एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस जांच करने के लिए अपराधस्थल पहुंची. पुलिस ने चौथे आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया है. यह भी पढ़ें: केरल: 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ एक शख्स ने किया रेप, आरोपी फरार, FIR दर्ज

गोड्डा से भाजपा के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन सरकार पर राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति को लेकर निशाना साधा है.दुबे ने ट्वीट कर कहा, "अपराधी दीपक राणा आश्रम में साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में संलिप्त है

Share Now

\