Jharkhand Foundation Day: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने झारखंड की जनता को दी बधाई
झारखंड 15 नवंबर 2019 को अपना 19वां स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) मना रहा है. साल 2000 में आज ही के दिन बिहार से अलग होकर झारखंड बना. इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्वीट कर कहा, जोहार झारखंड! स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड की जनता को बधाई और शुभकामनाएं. झारखंड, प्रभूत प्राकृतिक संसाधनों और समृद्ध संस्कृति वाला राज्य है, जिस पर हम सभी को गर्व है. मेरी कामना है कि भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से झारखंड प्रगति की नई ऊंचाइयां प्राप्त करें.
झारखंड 15 नवंबर 2019 को अपना 19वां स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) मना रहा है. साल 2000 में आज ही के दिन बिहार से अलग होकर झारखंड बना. इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की बधाई दी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने ट्वीट कर कहा, जोहार झारखंड! स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड की जनता को बधाई और शुभकामनाएं. झारखंड, प्रभूत प्राकृतिक संसाधनों और समृद्ध संस्कृति वाला राज्य है, जिस पर हम सभी को गर्व है. मेरी कामना है कि भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से झारखंड प्रगति की नई ऊंचाइयां प्राप्त करें.
वहीं पीएम मोदी (Prime Minister, Shri Narendra Modi ) ने ट्वीट कर कहा, झारखंड की जनता को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि झारखंड प्रगति की नित नई ऊंचाइयों को छुए और भगवान बिरसा मुंडा के समृद्ध, सशक्त और खुशहाल राज्य के सपने को साकार करे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
झारखंड स्थापना दिवस बिरसा मुंडा जयंती को लेकर सरकारी कार्यालय को भव्य लाइट सज्जा से सजाया गया है, और राज्य में कई अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. साल में 2000 में बिहार से अलग होकर जब झारखंड एक नया राज्य बनकर उभरा तो वहां पहली बार एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनी और बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने. वहीं राज्यपाल प्रभात कुमार बने थे.
बता दें कि जहां 15 नवंबर को झारखंड में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. वहीं राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर भी गहमागहमी तेज हुई है. इस बार का चुनाव बेहद खास माना जा है. क्योंकि पहली बार होगा जा बीजेपी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के बिना झारखंड का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.