Jharkhand Fire: धनबाद हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान
झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में मंगलवार की रात लगी भीषण आग में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. धनबाद में हुए इस हादसे पर पिए मोदी ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है.
Jharkhand Fire: झारखंड के धनबाद में आशीर्वाद टावर में मंगलवार की रात लगी भीषण आग में अब तक 14 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. क्योंकि कहा जा रहा कि अंदर और कुछ लोग फंसे हुए है और अभी भी चीख पुकार की आवाज आ रही है. ऐसे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. धनबाद में हुए इस हादसे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है. मुआवजे में मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. बताना चाहेंगे कि आशीर्वाद टावर में आग लगने से मरने वाले 14 लोगों में 10 महिला, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है.
धनबाद में घटित हादसे पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है. हेमंत सोरेन ने लिखा, धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है. जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं. यह भी पढ़े: Jharkhand Fire: धनबाद में एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Tweet:
वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा, परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे. घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है.
बताना चाहेंगे कि मंगलवार को धनबाद में घटित इस हादसे के बाद से कोहराम मचा हुआ है. जिन परिवार के लोगों की जान गई है. उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. क्योंकि हादसे में एक दो लोगों की जान नहीं गई गई है. बल्कि अब तक 14 लोगों की जान गई और कहा जा रहा है कि मौत का आकड़ा बढ़ सकता है. क्योंकि अपार्टमेंट में फंसे लोगों को निकालने को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. वहीं अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी है.