झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा ने 2020 की जैक परीक्षा के टॉपर्स को कार गिफ्ट कर उन्हें सम्मानित किया. शिक्षा और साक्षरता मंत्री जगरनाथ महतो ने टॉपरों को आल्टो कार देकर सम्मानित किया. इस गिफ्ट का खर्च खुद मंत्री जी ने खुद वहन किया है. इस बार के साल 2020 के राज्य के मैट्रिक और इंटरमीडिएट टॉपर्स ( JAC 10th 12th Toppers 2020 ) में दिया। मनीष कुमार कटियार मैट्रिक तथा अमित कुमार इंटरमीडिएट प्रथम स्थान हासिल किया था. शिक्षा मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने अपने हाथों से छात्रों को कार की चाभी सौंपी. वहीं, कार मिलने पर छात्र और उनके परिजन खुश हैं.
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने इस दौरान ट्वीट कर कहा कि आज मेट्रिक-इंटर परीक्षा के टॉपर को मेरे एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय जगरनाथ जी के द्वारा कार की चाबी सौंपी गयी. इस अनूठी पहल से प्रदेश के छात्रों में एक सकारात्मक ऊर्जा का विकास होगा. प्रतिस्पर्धा की उन्नत विचार छात्रों को ज्यादा मार्क्स लाने के लिए प्रेरित करेगा. राज्य में मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद मंत्री जगरनाथ महतो ने टॉपर्स को कार भेंट करने की घोषणा की थी.
आज मेट्रिक-इंटर परीक्षा के टॉपर को मेरे एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय @Jagarnathji_mla के द्वारा कार की चाबी सौंपी गयी.
इस अनूठी पहल से प्रदेश के छात्रों में एक सकारात्मक ऊर्जा का विकास होगा.
प्रतिस्पर्धा की उन्नत विचार छात्रों को ज्यादा मार्क्स लाने के लिए प्रेरित करेगा। pic.twitter.com/zQVc0L9TWa
— Rabindranath Mahato (@Rabindranathji) September 23, 2020
गौरतलब हो कि अमित कुमार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं का स्टेट टॉपर घोषित किया. SRSSR हाई स्कूल के छात्र अमित कुमार ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं में टॉप किया है. अमित कुमार को 91.4% मिला हैं. उन्होंने ने 500 में से 457 अंक प्राप्त किया है. वहीं, JAC ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का स्टेट टॉपर के लिए मनीष कुमार कटियार के नाम का ऐलान किया गया था. मनीष कटारिया ने 10वीं में 98% हासिल किया. उन्हें 500 में 490 नंबर मिले.