कोरोना का कहर: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने कराया COVID-19 का टेस्ट

कोरोना संकट इस वक्त पूरे देश पर एक आफत बनकर टुटा है. देश के हर राज्य में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. फिर इसमें आम क्या खास सभी इस वायरस का शिकार बन रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने अपना और पत्नी समेत कार्यालय और आवास से जुड़े कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, सेल्फ-क्वारंटाइन में रहने के साथ-साथ मैंने, परिवार के सदस्यों और कार्यालय तथा आवास से जुड़े सभी कर्मियों ने अपना कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल दिया. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी झारखण्डवासियों से मेरी अपील है कि सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे.

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ( फोटो क्रेडिट- ANI)

कोरोना संकट इस वक्त पूरे देश पर एक आफत बनकर टुटा है. देश के हर राज्य में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है. संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. फिर इसमें आम क्या खास सभी इस वायरस का शिकार बन रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (Hemant Soren) ने अपना और पत्नी समेत कार्यालय और आवास से जुड़े कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया. सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, सेल्फ-क्वारंटाइन में रहने के साथ-साथ मैंने, परिवार के सदस्यों और कार्यालय तथा आवास से जुड़े सभी कर्मियों ने अपना कोरोना टेस्ट हेतु सैंपल दिया. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी झारखण्डवासियों से मेरी अपील है कि सुरक्षित रहें, अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे.

बता दें कि कैबिनेट सहयोगी के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिलने के बाद खुद से होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में जाने का फैसला लिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि जैसा कि आपको मालूम है सरकार में मेरे साथी मंत्री तथा झामुमो विधायक कोरोना संक्रमित हुए है. इनसे मेरी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी.

इसलिए एहतिहात के तौर पर कुछ दिनों के लिए मैं सेल्फ-क्वारंटाइन में हूं. कुछ दिनों तक मैं आप से मुलाकात नहीं कर पाऊंगा.

गौरतलब हो कि अन्य राज्यों की भांति कोरोना वायरस का प्रकोप झारखंड में भी देखा जा रहा है. एक दिन पहले यानी 10 जुलाई के आंकड़ो पर नरज डालें तो, कोरोना वायरस संक्रमण के 250 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3518 हो गई है. जिसमें राज्य में कुल 3518 संक्रमितों में 2191 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं.

Share Now

\