झारखंड: भारतीय जनता पार्टी के नेता जयवर्धन सिंह की गोलीमार कर हत्या, पूर्व CM रघुवर दास ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले ( Latehar District) के बरवाडीह (Barwahdih) बस स्टैंड के पास अज्ञात हमलावरों सरेआम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. रिपोर्ट के मुताबिक दो अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह को उस वक्त गोलीमार दी. जब वे बस स्टैंड के पास स्थित प्रज्ञा केंद्र के सामने बैठे थे. बदमाशों ने उनके गर्दन के पास बंदूक रख के निशाना साधा था. जिसके बाद उनकी मौत गई. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी हवा में बंदूक लहराते हुए वहां से फरार हो गए. अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुट गई है.

झारखंड: भारतीय जनता पार्टी के नेता जयवर्धन सिंह की गोलीमार कर हत्या, पूर्व CM रघुवर दास ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल
झारखंड में बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह की हत्या ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

झारखंड (Jharkhand) के लातेहार जिले ( Latehar District) के बरवाडीह (Barwahdih) बस स्टैंड के पास अज्ञात हमलावरों सरेआम ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला मंत्री जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. रिपोर्ट के मुताबिक दो अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी नेता जयवर्धन सिंह को उस वक्त गोलीमार दी. जब वे बस स्टैंड के पास स्थित प्रज्ञा केंद्र के सामने बैठे थे. बदमाशों ने उनके गर्दन के पास बंदूक रख के निशाना साधा था. जिसके बाद उनकी मौत गई. गोली मारने के बाद दोनों अपराधी हवा में बंदूक लहराते हुए वहां से फरार हो गए. अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी में जुट गई है.

इस घटना के बाद बीजेपी नेताओं में काफी रोष है. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने नाराजगी जताते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ उन्हें सजा देने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. आज लातेहार के बीजेपी जिला महामंत्री जयवर्धन सिंह की सरेआम हत्या हो गई. इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है. सरकार अपराधियों को तत्काल पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करे. कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बीजेपी उग्र आंदोलन करेगी.

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्वीट:- 

फिलहाल अब इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं इस हत्या की घटना के बाद से शहर में लोग काफी भयभीत हैं. जयवर्धन सिंह काफी सक्रिय नेता के तौर पर जाने जाते थे. बीजेपी के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करते थे. फिलहाल हत्यारों की तलाश पूरी होने के बाद पूरे मामले पर से पर्दा उठेगा.


संबंधित खबरें

Jharkhand Shocker: गिरिडीह में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप; पति और सास गिरफ्तार

Viral Video: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में कीमती सामान चुराने के बाद मंदिर के अंदर सो गया चोर, रंगे हाथों पकड़ा गया

Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड के बोकारो में पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, एक जवान हुआ शहीद

Nishikant Dubey On Operation Blue Star: ‘इंदिरा गांधी ने ब्रिटिश सैनिकों के सहयोग से किया था ऑपरेशन ब्लू स्टार’, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा

\