जमशेदपुर: स्कूल प्रबंधन का तुगलकी फरमान, रक्षाबंधन के दिन मेहंदी लगाने पर 90 छात्राओं को किया निलंबित
झारखंड के जमशेदपुर एक स्कूल में पढ़ने वाली 90 छात्राओं को रक्षाबंधन के दिन मेंहदी लगाना मंहगा पड़ गया. सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने मेंहदी लगाने के आरोप में स्कूल के 90 छात्राओं को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया
जमशेदपुर: रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर सुंदर दिखने के लिए बहनें अपने हाथ पर मेंहदी लगाती हैं. ताकी वे भाई को राखी बांधते समय उनकी कलाई सुंदर दिखे. लेकिन झारखंड के जमशेदपुर एक स्कूल में पढ़ने वाली 90 छात्राओं को रक्षाबंधन के दिन मेंहदी लगाना मंहगा पड़ गया हैं. सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने मेंहदी लगाने के आरोप में स्कूल के 90 छात्राओं को दो दिन के लिए निलंबित कर दिया. स्कूल के इस फैसले का अभिभावकों ने विरोध किया हैं.
खबरों के मुताबिक जमशेदपुर इलाके में स्तिथ राजेंद्र विद्यालय साकची स्कूल है. इस स्कूल में कक्षा 7 वीं से लेकर 12वीं क्लास तक की छात्राओं ने रक्षा बंधन के दिन मेंहदी लगाने के बाद वे सोमवार को स्कूल पहुंची. ये भी पढ़ें:सरहद की सुरक्षा में डटा भाई सालों से नहीं आया घर, बहन ने राखी के साथ भेजा प्यार भरा संदेश; कहा- मुझे मेरे फौजी भाई पर गर्व है
किसी तरह इसकी खबर स्कूल प्रबंधन को लगने के बाद एक-एक करके सभी छात्राओं के हाथों की जांच किया गया. जांच के बाद पाया गया कि स्कूल की 90 छात्राओं ने अपने हाथ पर मेंहदी लगाई है . इसके बाद इन सभी छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने दो दिन के लिए निलंबित कर दिया.
स्कूल के इस तुगलकी फरमान को सुनने के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के इस फरमान का काफी विरोध किया है. लोगों का कहना है कि स्कूल के इस फरमान के बाद स्कूल में पढ़ने वाले कोई भी छात्र किसी भी त्योहार को नही मना पाएंगा.