चतरा:- देश में महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई मांग हमेशा से की जाती रही है. सरकार ने भी ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं रखा है. इसका सबूत निर्भय कांड से मिल जाता है. दोषियों को फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया. लेकिन इसके बाद क्या महिलाएं सुरक्षित हैं. क्या रेप जैसे घिनौने अपराध में कमी लाने के लिए सरकारें कामयाब हुईं हैं. क्योंकि एक के बाद एक ऐसी खौफान वारदात सामने आ रही हैं जो लोगों रोंगटे खड़े कर दे रही हैं. बदायूं का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और घटना झारखंड से सामने आई है. जहां पर एक विधवा महिला के साथ पहले तो दरिंदों ने दुष्कर्म किया. उसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उसके प्राइवेट पार्ट में स्टील की ग्लास डाल दी.
झारखंड के चतरा में भी 50 साल की एक विधवा के साथ तीन दरिंदों ने मौका पाकर पहले तो गैंगरेप किया. उसके बाद इन तीनों ने महिला के प्राइवेट पार्ट के अंदर स्टील की एक ग्लास डाल दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हर कोई इस घटना की नींदा कर रहा है. अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. Shocking! नागपुर में SEX के दौरान महिला ने पार्टनर के गले में बांधी रस्सी, दम घुटने के कारण हुई शख्स की मौत.
पुलिस ने इस गैंगरेप में शामिल तीन लोगों में से दो पकड़ चुकी है. जबकि एक फरार है. वहीं, गैंगरेप के बाद पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में चाय की ग्लास जो कि स्टील की थी. इसे डाल दिया था. फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.