बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए जदयू ने की प्रत्याशियों की घोषणा
सत्तधारी जनता दल (युनाइटेड)

पटना, 7 जून : बिहार में विधान परिषद की सात सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को सत्तधारी जनता दल (युनाइटेड) ने मंगलवार को अपने दो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि पार्टी की तरफ से अफाक अहमद खान और रविंद्र सिंह को पार्टी ने विधान परिषद चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने समर्पित कार्यकर्ता को प्रोत्साहित करने का काम किया है. विधान परिषद चुनाव में जमीन से जुड़े पुराने कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया है.

संभावना जताई जा रही है कि जदयू के दोनों प्रत्याशी बुधवार को नामांकन भरेंगे. उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सभी तीनों प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा भर दिया है. जदयू की सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. यह भी पढ़ें : आठ प्रमुख शहरों में 2022 में कार्यालय स्थलों की मांग 14 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर 20 जून को मतदान होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 9 जून है. विधानसभा के सदस्यों के संख्या बल को देखा जाए तो सात सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को चार और तीन सीट महागठबंधन को जाती दिख रही हैं.