Roshni Land Scam: अनुराग ठाकुर ने फारूख अब्दुल्ला पर कसा तंज, कहा- भ्रष्टाचार की रोशनी में रोशन कर बनाया अपना आशियाना, अब गुपकार हो गए

अनुराग ठाकुर ने फारूख अब्दुल्ला पर जमीन घोटाले को लेकर कसा तंज

फारुक अब्दुल्ला व वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Photo Credits PTI)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नेशनल कॉन्फेंस के नेता और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का घर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाने का आरोप लगा है. जांच में अब्दुल्ला का जम्मू वाला उनका बंगला फ़ॉरेस्ट की ज़मीन पर कब्जा कर बनाया गया है. बाजार में इस समय इस जमीन की कीमत दस करोड़ रुपये है. नेशनल कॉन्फ्रेंस का जम्मू और श्रीनगर वाला दफ्तर भी सरकारी जमीन पर गैरकानूनी तरीके से बना है. राजस्व विभाग की जांच में ये इसके बारे में खुलासा हुआ है. अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा करने के फारूक अब्दुल्ला पर आरोप लगने के बाद बीजेपी उनके प्रति हमलावर हो गई है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) पहले इशारों ही इशारों में कहा कि घोटाले एक नहीं कई बार हो गए, भ्रष्टाचार के आंकड़े करोड़ों अरबों पार हो गए. भ्रष्टाचार की रोशनी में रोशन कर अपना आशियाना, भूमि पर कब्ज़ा करने वाले अब गुपकार हो गए. वहीं आगे ठाकुर ने फारूक अब्दुल्ला के बारे में कहा जमीन पर कब्ज़ा फारूक अब्दुल्ला करते हैं, उनके रिश्तेदार करते हैं एनसी के नेता करते हैं. एनसी का जम्मू और कश्मीर का कार्यालय भी अवैध कब्ज़े पर बना है. यह भी पढ़े: Gupkar Alliance: ‘गुपकार गठबंधन’ पर MP के CM शिवराज सिंह चौहान का हमला, कहा- जम्मू-कश्मीर में फिर जहर घोलने की कोशिश

राजस्व विभाग के जांच में जो खुलासा हुआ है. उसके अनुसार पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का घर ही नहीं उनकी पार्टी का दफ्तर भी गैरकानूनी तरीके से बना है वो भी सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर. जम्मू और श्रीनगर में बना नेशनल कॉन्फ्रेंस का दफ़्तर रोशनी एक्ट में फर्ज़ीवाडा कर बनाया गया है. 2001 में राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार थी. तब एक कानून पास किया गया था. जिसमें सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को एक निश्चित रकम जमा करने पर मालिकाना हक देने का नियम बना था.

 

Share Now

\