जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में ASI शहीद, दहशतगर्दों को खाक में मिलाने के लिए सेना ने पूरे इलाके को घेरा
जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. राजधानी श्रीनगर पास नौगाम के एक पावर ग्रिड प्लांट के बाहर तैनात जवान पर आतंकियों ने धावा बोल दिया. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान पर ग्रेनेड फेका और फिर मौके से फरार हो गए.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है. राजधानी श्रीनगर पास नौगाम के एक पावर ग्रिड प्लांट के बाहर तैनात जवान पर आतंकियों ने धावा बोल दिया. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान पर ग्रेनेड फेका और फिर मौके से फरार हो गए. इसमें एक जवान शहीद हो गया. आशंका जताई जा रही है कि हमला करनेवाले आतंकी इसी इलाके में छिपे हुए हैं. जिसके बाद मौके पर सुरक्षाबलों ने पहुंचकर पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है.
आतंकियों ने शुक्रवार की देर रात आतंकियों ने पावर ग्रिड पर तैनात सीआईएसएफ के एएसआई राजेश कुमार पर ग्रेनेड फेका. जिससे बुरी तरह से जख्मी एएसआई कुमार की मौत हो गई. इस हमले में किसी ओर जवान के घायल होने की जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि इस हमलें में कितने आतंकी शामिल थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
गौरतलब हो कि घाटी में आतंकियों को नेस्तनाबूद करने के लिए सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ रखा है. इस वजह से आतंकी बौखलाए हुए और हमलें की तलाश में रहते है.
बारामूला जिले में शुक्रवार को मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो आतंकवादी मारे गए. शहीद जवान की पहचान बृजेश कुमार के रूप में हुई है. वह सोपोर के पाज्लपोरा गांव में मुठभेड़ शुरू होने के बाद कुछ मिनटों में ही घायल हो गए थे और श्रीनगर के सेना अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों आतंकवादियों का शव बरामद किया जाना और उनकी शिनाख्त करना अभी बाकी है.
आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ऑफ पुलिस (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया था.