जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर काल बनकर टूटी भारतीय सेना, कुपवाड़ा में 2 को उतारा मौत के घाट, सर्च ऑपरेशन जारी
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों के शव को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है.
भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों के शव को घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. यह मुठभेड़ कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में हुई. बता दें कि इससे पहले गुरुवार रात करीब 9 बजे सेना की 22 आरआर, 92 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
आतंकियों को मुहतोड़ जवाब देते हुए सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फायरिंग रात 1 बजे शुरू हुई. इससे पहले सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाकर कुछ संदिग्ध स्थानों पर फायरिंग की.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पांच जवान जख्मी हुए थे. अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के मीमेनदान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.