जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर ए तैयबा का आतंकी जिंदा गिरफ्तार, नए साल पर हमले की साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर और गांदेरबल पुलिस को के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट के करीबी सहयोगी और लश्कर के खूंखार आतंकी जुबैर भट (Zubair Bhat) को गिरफ्तार किया.
जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर और गांदेरबल पुलिस को के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. यहां पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट के करीबी सहयोगी और लश्कर के खूंखार आतंकी जुबैर भट (Zubair Bhat) को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार इस इलाके में खूंखार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद श्रीनगर और गांदेरबल पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर गांदेरबल जिले के कंगन इलाके में जुबैर शबीर को दबोच लिया. जुबैर लश्कर ए तैयबा के सक्रिय आतंकवादी बताया जा रहा है. वह नए साल पर एक बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था.
पुलिस सूत्रों की माने आतंकी जुबैर कई घटनाओं में शामिल रहा है. उसकी तलाश में सुरक्षा एजेंसियां कई महीनो से लगी हुई थी, लेकिन वह पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाता था. जुबैर शबीर भट अनंतनाग जिले के काजीगुंड क्षेत्र के मालपुरा इलाके का रहने वाला था.
ज़ुबैर शाबिर भट लश्कर कमांडर नावेद जुट और उमर रशीद वानी का सहयोगी है. पकड़ा गया आतंकी स्थानीय पुलिस पर हमले करने में भी शामिल है. ज़ुबैर कई साजिशों जैसे हथियार छीनना , अनंतनाग और कुलगाम जिले में पंचायत और ULB उम्मीदवारों को धमकाने में भी हाथ रहा है.
बता दें कि इस समय जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों का सघन ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले रियाज अहमद अहमद को गिरफ्तार किया था. युवाओं को आतंकी गतिविधियों और आतंक के रास्ते पर भेजने में रियाज का बड़ा हाथ था. रियाज अहमद हिजबुल आतंकी मुहम्मद अमीन का सहयोगी रहा है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाये के लिए ऑपरेशन ऑल आउट में तेज़ी देखने को मिल रही है. घाटी में सेना ने अबतक 225 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है.