जम्मू-कश्मीर: आतंकियों पर काल बनकर टूटी सेना, अवंतीपोरा में एक आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) के पंपोर इलाके (Pampore Area) में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने मिज गांव को चारो तरफ से घेर लिया और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी आतंकियों पर पलटवार शुरू कर दिया है. अब तक जो जानकारी सामने है, उसके मुताबिक मुठभेड़ में क अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने आतंकवादी और छिपे हैं. फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अवंतीपोरा (Awantipora) के पंपोर इलाके (Pampore Area) में सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने मिज गांव को चारो तरफ से घेर लिया और अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी आतंकियों पर पलटवार शुरू कर दिया है. अब तक जो जानकारी सामने है, उसके मुताबिक मुठभेड़ में क अज्ञात आतंकवादी मारा गया है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने आतंकवादी और छिपे हैं. फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहे हैं.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने सोमवार को कहा था कि घाटी में पिछले 17 दिन में विभिन्न संगठनों के 27 आतंकवादी मार गिराए गए हैं. जिसके बाद आतंकियों में डर बन गया है और हताश हैं और अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं. मारे गए आतंकी आंतकी लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े थे. यह भी पढ़ें:- India-China Face-Off in Ladakh: तिरंगे से लिपटा सूर्यपेट पहुंचा वीर-सपूत संतोष बाबू का पार्थिव देह, किसी ने लगाया अमर रहें का नारा तो किसी ने भरी आंखो से दी श्रद्धांजलि.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि जून महीने की शुरुवात में पुलवामा जिले के कंगन गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) के शीर्ष कमांडर अब्दुल रहमान उर्फ फौजी बेई सहित तीन आतंकवादी मारे गए थे. वहीं पिछले महीने रियाज नायकू भी मारा गया था.