Jammu-Kashmir: उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान की ओर से श्रीनगर-शारजाह के लिए हवाई क्षेत्र की अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण
उमर अब्दुल्ला (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से श्रीनगर-शारजाह उड़ानों (Srinagar-Sharjah flight) के लिए अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग को प्रतिबंधित करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने पाकिस्तान के इस फैसले की ट्विटर पर निंदा करते हुए कहा, बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण. 2009-2010 में भी श्रीनगर से दुबई (Dubai) जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के साथ पाकिस्तान ने ऐसा ही किया था. मुझे उम्मीद थी कि गो फस्र्ट एयर के विमान को एयरस्पेस के इस्तेमाल की मंजूरी देना रिश्तों में सुधार के संकेत हो सकते थे, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं होना था. Jammu and Kashmir: बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

23 अक्टूबर को, गो फस्र्ट द्वारा संचालित श्रीनगर-शारजाह उड़ान को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शेख-उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हरी झंडी दिखाई थी. उड़ान ने 11 साल बाद कश्मीर घाटी और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क को पुनर्जीवित किया.

पाकिस्तान की बौखलाहट एक बार फिर सामने आई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीनगर से शारजाह के बीच शुरू हुई फ्लाइट को पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस से उड़ान भरने पर रोक लगा दी है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब पाकिस्तान ने इस तरह की हरकत की हो. इससे पहले भी पाकिस्तान ने कश्मीर से उड़ने वाली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोक दिया था.