Hizbul Mujahideen Commander Azaad Lalhari killed in Pulwam: जम्मू कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकी आजाद ललहारी ढेर, रियाज नायकू की मौत के बाद बना था हिजबुल कमांडर

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आतंकवादियों (Terrorist) को उखाड़ फेंकने के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन क्लीन चला रखा है. जिसके चलते जम्मू कश्मीर के अंदर लगातार आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है. इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को बुधवार को फिर से एक बड़ी कमायाबी पुलवामा (Pulwama) जिले में एनकाउंटर (Encounter) के दौरान मिली. सुरक्षाबलो ने कमराजिपुरा (Kamrazipora) एनकाउंटर में हिजबुल कमांडर (Hizbul Mujahideen Commander) आजाद लालहरी (Azaad Lalhari) मार गिराया गया. दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की इनपुट मिली थी. जिसके बाद सेना और सीआरपीएफ ने कमराजीपोरा गांव में संयुक्त अभियान और चलाकर आतंकी को मार गिराया.

आतंकी आजाद ललहारी ढेर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आतंकवादियों (Terrorist) को उखाड़ फेंकने के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन क्लीन चला रखा है. जिसके चलते जम्मू कश्मीर के अंदर लगातार आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है. इसी कड़ी में सुरक्षाबलों को बुधवार को फिर से एक बड़ी कमायाबी पुलवामा (Pulwama) जिले में एनकाउंटर (Encounter) के दौरान मिली. सुरक्षाबलो ने कमराजिपुरा (Kamrazipora) एनकाउंटर में हिजबुल कमांडर (Hizbul Mujahideen Commander) आजाद ललहरी (Azaad Lalhari) मार गिराया गया. दरअसल सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की इनपुट मिली थी. जिसके बाद सेना और सीआरपीएफ ने कमराजीपोरा गांव में संयुक्त अभियान और चलाकर आतंकी को मार गिराया.

वहीं, इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल और एक शहीद हो गया. बता दें कि रियाज नायकू के मारे जाने के बाद आजाद ललहरी हिजबुल का कमांडर बनाया गया था. इसकी तलास सुरक्षाबलों को काफी समय थी. ललहारी कश्मीर में मोस्ट वांटेड स्थानीय आतंकवादी कमांडर था. इसका मारा जाना सेना के लिए एक बड़ी कामयाबी है. आजाद लालहरी 22 मई को पुलवामा शहर में हेड कांस्टेबल अनूप सिंह की हत्या में भी शामिल था.

ANI का ट्वीट:- 

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ललहारी ने हिजबुल के एक ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में शुरुआत की थी, जिसके लिए उसे सार्वजनिक सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था. पीएसए नजरबंदी खत्म करने के बाद वह हिजबुल रैंक में शामिल हो गया था.

Share Now

\