Jammu and Kashmir: पाकिस्तान की गोलीबारी में LoC पर भारतीय सेना के 4 जवान शहीद, जवाबी कार्रवाई में पाक के 7 से 8 सैनिक ढेर

पाकिस्तान की गोलीबारी में एलओसी पर सेना के चार जवानों के शहीद होने पर पाकिस्तान के 7 से 8 सैनिक ढेर हुए हैं

भारतीय जवान (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: पाकिस्तान (Pakistan) को समझाने के बाद भी वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर वह नापाक हरकत करते हुए जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच कई स्थानों पर नियंत्रण रेखा (LoC) का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी किया. जिसका सेना की तरफ से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया. जिसमें पाकिस्तान के 7 से 8 जवान मारे गए. वहीं 10 से 12 उनके जवान घायल हुए हैं. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के तीन जवान भी शहीद होने के साथ ही एक जवान घायल हुआ था. लेकिन इलाज के दौरान वह जवान भी वीरगति को प्राप्त हो गया.

सेना के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई स्थानों पर पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर गोलीबारी की, जिसमें चार सुरक्षाकर्मियों सहित दस लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में एक बीएसएफ उप-निरीक्षक और तीन सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि छह नागरिकों की मौत हो गई. इसके अलावा चार सुरक्षा कर्मी और आठ नागरिक घायल हो गए. वहीं पाकिस्तान द्वारा किए गए इस कायराना हरकत का जवाब भारतीय सेना भी दे रही है. यह भी पढ़े: राहुल गांधी का बड़ा हमला, दिवाली मौके पर सीजफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान को बताया- ‘डरा हुआ और कमजोर’

    बड़ी संख्या में  पाकिस्तान सेना के बंकर और लॉन्च पैड हुए नष्ट:

जवाबी कार्रवाई में मारे गए पाकिस्तानी सेना के जवानों में दो से तीन जवान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के कमांडो हैं. जिनके मौत के बाद पाकिस्तान की सेना सदमे में हैं. वहीं दीवाली के मौके पर पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का हर कोई निंदा कर रह हैं. कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान जब भी सीज़फ़ायर का उल्लंघन करता है, उसका डर व कमज़ोरी और भी साफ़ दिखने लगता हैं. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के इस हरकत की निंदा की हैं. (इनपुट भाषा)

Share Now

\