जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह सेना ने पुलवामा के ब्रोबंदिना इलाके में दो आतंकवादियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. आस-पास के इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबरें आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह सेना ने पुलवामा के ब्रोबंदिना (Braw Bandina) इलाके में दो आतंकवादियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है. आस-पास के इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सुरक्षाबलों की ओर से 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और पुलवामा पुलिस मार्चा संभाले हुए है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को आतंकवादियों ने अनंतनाग में सीआरपीएफ की टीम पर हमला किया था. अनंतनाग में बस स्टैंड के पास हुए इस हमले में पांच जवान शहीद गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए थे. इस दौरान हुई मुठभेड़ में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया.
बता दें कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन आल आउट चला रखा है. इस साल 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. कश्मीर घाटी में 31 मई तक विभिन्न आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चलाए गए सुरक्षाबलों के लगातार अभियानों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकवादियों में विभिन्न संगठनों के 25 विदेशी आतंकवादी शामिल थे. 31 मई तक हर महीने औसतन 20 आतंकवादी मारे गए.