जम्मू-कश्मीर: नौगाम में आतंकियों ने बीजेपी नेता की गोली मार की हत्या, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा
आतंकियों ने गुल मोहम्मद मीर नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी.
जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता की हत्या कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) जिले के नौगाम (Nowgam) इलाके में शनिवार शाम को आतंकियों ने गुल मोहम्मद मीर (Gul Mohd Mir) नाम के बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों (Security Forces) ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने गुल मोहम्मद मीर को छाती और पेट में गोली मारी थी. गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें नजदीक के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुल मोहम्मद मीर 60 साल के थे. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बुरहान वानी गैंग का अंतिम सदस्य लतीफ टाइगर समेत तीन आतंकी ढेर
इससे पहले 29 मार्च को नौगाम इलाके में ही सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे. इस दौरान पुलिस के एक अधिकारी ने कहा था कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद नौगाम इलाके में घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया था.