श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) जिले के काकपोरा (Kakapora) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने यहां के सामबोरा (Samboora) इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है. ताजा जानकारी के अनुसार इसमें से एक आतंकी गुरुवार को राजधानी श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम (Nowgam) में बीजेपी नेता अनवर खान (Anwar Khan) के घर पर हुई गोलीबारी में शामिल था. इस आतंकी हमले में बीजेपी नेता के एक चौकीदार की मौत हो गयी थी. जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के दो सहयोगी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के दक्षिण में 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काकपोरा के सामबोरा (Samboora) में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानकारी के आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में राज्य की पुलिस और सेना संयुक्त रूप से है.
एक दिन पहले ही कश्मीर के नौगाम क्षेत्र में बीजेपी नेता अनवर खान (Anwar Khan) के घर पर लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों ने हमला किया, जिसमें उनके सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई. कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया था कि चार आतंकियों में से दो की पहचान कर ली गई है और दोनों श्रीनगर शहर के रहने वाले हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमलावरों को जल्द ही मार गिराएंगे.
Jammu and Kashmir: Police and security forces are carrying out an operation at Kakapora area in Pulwama district where an encounter is underway. Details awaited.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/53fOiiacJ1
— ANI (@ANI) April 2, 2021
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कुमार ने बताया कि चार में से एक आतंकी बुर्का पहनकर आया था और बीजेपी नेता अनवर अहमद के घर का मुख्य दरवाजा खुलवाने के लिए उसने गार्ड से महिला की आवाज में बात की. पुलिस नियंत्रण कक्ष में शहीद पुलिस कर्मी रमीज रजा को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर आईजीपी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुख्य दरवाजे पर एक संतरी था जबकि दो पुलिसकर्मी गार्ड रूम में थे. सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट है कि बुर्का पहनकर आए एक आतंकी ने मुख्य दरवाजा खटखटाया और महिला की आवाज में दरवाजा खोलने को कहा.’’
कुमार ने कहा कि संतरी ने जब दरवाजा खोला तो दो अन्य आतंकियों ने उस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी जबकि चौथा उसकी राइफल के साथ चंपत हो गया. उन्होंने बताया, ‘‘सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं. उनमें से एक शाहिद खुर्शीद डार है जो चनापुरा का रहने वाला है. दूसरे आतंकी का नाम उबैद शफी डार है. दोनों पिछले साल चार अन्य के साथ लश्कर में शामिल हुए थे.’’ आईजीपी ने कहा कि पुख्ता खुफिया सूचना मिलते ही हम उन्हें मार गिराएंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)