जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा बनिहाल ब्लास्ट करने वाला आतंकी ओवैस अमीन, कबूला गुनाह, देखें Video

जम्मू और कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने करीब दो दिन पहले बनिहाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों की गाड़ी पर नाकाम हमला करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ओवैस अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आया आतंकी ओवैस अमीन (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. करीब दो दिन पहले बनिहाल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की गाड़ी पर नाकाम हमला करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ओवैस अमीन (Owais Ameen) को गिरफ्तार कर लियागया है. आतंकी ओवैस को सोमवार को जवाहर सुरंग के पास से पकड़ा गया है. उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

बनिहाल के सब डिविजनल पुलिस आफिसर (एसडीपीओ) सजाद सरवर के मुताबिक शोपियां जिले के वैल गांव निवासी ओवैस को पुलिस और सेना के एक तलाशी दल ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह एक यात्री वाहन में घाटी की ओर भागने का प्रयास कर रहा था.

यह भी पढ़े- बनिहाल ब्लास्ट में हुआ बड़ा खुलासा: सुसाइड नोट बरामद, पुलवामा की तरह CRPF का काफिला था टारगेट

सरवर ने कहा, ‘‘उसे सोमवार को बनिहाल के न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) के समक्ष पेश किया गया और आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.’’

अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान जांच के दौरान एकत्रित विवरण से की गई जिसमें सीसीटीवी फुटेज के साथ ही उसके चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्से पर आयी खरोंचे शामिल थीं. ये खरोंचे उसे तब आयी थीं जब वह वाहन से कूदा था.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी घाटी में अपने प्रयास में असफल होने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाहर सुरंग पार करके इस ओर आया और इस ओर वाहन को विस्फोट करके उड़ाने का प्रयास किया.’’

पुलिस ने बताया कि वाहन और आसपास के क्षेत्र के निरीक्षण के बाद एक एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल से भरा जेरीकेन, जिलेटिन छड़ें, यूरिया और सल्फर मिला था. इन चीजों का इस्तेमाल आईईडी बनाने में किया जाता है.

गौरतलब हो कि बीते शनिवार को बनिहाल जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर हुए एक विस्फोट में एक कार नष्ट हो गई और वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले का एक वाहन मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. तब आशंका जताई गई थी की यह आतंकियों द्वारा पुलवामा हमला दोहराने का प्लान हो सकता है. पिछले महीने 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के एक वाहन पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Share Now

\