कश्मीर में मूसा के खात्मे के बाद अब्दुल हमीद बना अंसार गजवत उल हिंद का नया चीफ

कुछ दिनों पहले ही सेना ने पोस्टर ब्वॉय बन चुके जाकिर मूसा को ढेर कर दिया था. जिसके बाद अल-क़ायदा ने अपने सहयोगी संगठन गजावत उल हिंद के नए कमांडर की घोषणा कर दी है. अल-क़ायदा ने हामिद ललहारी को अपना कमांडर बनाया है. गाजी इब्राहिम खालिद को अब्दुल हमीद ललहारी का डेप्युटी बनाया गया है.

आतंकी हमीद ललहरी ( फोटो क्रेडिट- यू ट्यूब )

श्रीनगर: घाटी में आतंक के मन सुरक्षबलों का खौफ अपने चरम पर है. सेना लगातार ऑपरेशन कर जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया कर रही है. कुछ दिनों पहले ही सेना ने पोस्टर ब्वॉय बन चुके जाकिर मूसा को ढेर कर दिया था. खबरों के मुताबिक जिसके बाद अल-क़ायदा ने अपने सहयोगी संगठन गजावत उल हिंद के नए कमांडर की घोषणा कर दी है. अल-क़ायदा ने हामिद ललहारी को अपना कमांडर बनाया है. गाजी इब्राहिम खालिद को अब्दुल हमीद ललहारी का डेप्युटी बनाया गया है.

बता दें कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके में एनकाउंटर में 23 मई की रात को जाकिर मूसा मारा को ढेर कर दिया था. 27 जुलाई 2017 को अंसार गजवत उल हिंद का चीफ हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े रहे कमांडर मूसा को बनाया गया था. वहीं जाकिर मूसा के मारे जाने बाद से अंसार गजवत उल हिंद के चीफ का पद खाली था. जिसकी जिम्मेदारी अब हामिद ललहारी उर्फ हारून अब्बास को दी गई है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के लस्सीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए

गौरतलब हो कि बुरहान वानी के ढेर होने के बाद जाकिर मूसा सुरक्षाबलों के लिए घाटी में सबसे बड़ा टारगेट था. उसकी पकड़ कश्मीर के अलावा पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान फोर्स और बब्बर खालसा के आतंकियों तक थी. इसके अलावा उसका अलकायदा के साथ ही आईएस के आतंकियों से भी संपर्क था. मूसा मानता था कि घाटी में उसकी लड़ाई धार्मिक है. इसलिए उसने अलगाववादी नेताओं को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी.

Share Now

\