जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर- सर्च ऑपरेशन जारी
वाघमा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. मुठभेड़ में दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान सेना को भारी मात्रा में वहां से हथियार मिले हैं.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kahsmir) के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. वहीं इस मुत्भेद में दो आतंकवादी भी मारे गए. वाघमा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया जिसने बाद में दम तोड़ दिया. मुठभेड़ में दो अन्य जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ के दौरान सेना को भारी मात्रा में वहां से हथियार मिले हैं. फिलहाल पूरे इलाके का घेराव और तलाशी अभियान जारी है.
इससे पहले सोमवार को अनंतनाग जिले में सोमवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गए और एक आतंकवादी को मार गिराया गया था. बिदूरा गांव में छिपे आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी के दौरान गंभीर रूप से घायल मेजर ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया.
वहीं दूसरी तरफ पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों द्वारा सेना के एक वाहन पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से किए गए हमले में नौ जवान मामूली रूप से घायल हो गए थे. पुलवामा के अरिहल में सोमवार को 44 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती वाहन पर क्षेत्र से गुजरते वक्त एक आईईडी से लदे वाहन से हमला करने का असफल प्रयास किया गया था.