ईद के दिन आतंकियों ने कश्मीर में की सबसे घिनौनी हरकत, त्योहार मना रही मुस्लिम महिला की गोली मार के हत्या
बता दें कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में आज सिंगू-नरबाल इलाके में एक महिला और एक पुरुष पर गोलियां चलाईं. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल में ले जाया गया और उसे मृत घोषित कर दिया
श्रीनगर: किसी ने सही कहा है आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है. आतंकी सिर्फ आतंकी होता है. जहां देशभर में लोग पूरे उत्साह के साथ ईद (EidUlFitr) की खुशियां मना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा के नारबल गांव में मातम पसरा है. आतंकियों ने ईद के दिन भी अपनी घिनौनी करतूत को अंजाम देते हुए एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है. जानकारी मिलने के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बता दें कि आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में आज सिंगू-नरबाल इलाके में एक महिला और एक पुरुष पर गोलियां चलाईं. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल महिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद अस्पताल में ले जाया गया और उसे मृत घोषित कर दिया. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नगीना बानो के तौर पर हुई है. जबकि एक अन्य नागरिक मोहम्मद सुल्तान घायल हो गया. खबरों के मुताबिक मृतक महीला के पति की भी हत्या आतंकियों ने किया था.
यह भी पढ़ें:- नवी मुंबईः पुल पर लिखा मिला IS और आतंकी हाफिज सईद की तारीफ में संदेश, पुलिस जांच में जुटी
गौरतलब हो कि कश्मीर घाटी में 31 मई तक विभिन्न आतंकवादी संगठनों के खिलाफ चलाए गए सुरक्षाबलों के लगातार अभियानों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए हैं. मारे गए आतंकवादियों में विभिन्न संगठनों के 25 विदेशी आतंकवादी शामिल थे. 31 मई तक हर महीने औसतन 20 आतंकवादी मारे गए. इस साल 31 मई तक सुरक्षा बलों के 52 जवानों ने भी अपनी जान गंवाई हैं, जिनमें 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं.